न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: जिले के विभिन्न बाजार में स्थित मिठाइ की दुकानों में दीपावली के मद्देनजर अभियान चलाकर नकली मावे से निर्मित मिठाई की जांच की जा रही है।
साथ हि मिठाइ में इस्तेमाल किये जाने वाले रंगों की भी जांच की जा रही है।
इस क्रम में जिले के राधनवार बाजार स्थित मिष्ठान दुकान व पान मसालों की दुकानों में खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिला फूड पदाधिकारी डॉ पवन कुमार की अगुवाई में बाजार के कई मिष्ठान दुकानों व पान मसाला दुकान का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला फूड पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने कहा कि दीपावली को देखते हुए राजधनवार में एसओ धीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर मिठाई दुकान दुकानों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें कलर की जांच की गई। किस तरह का कलर इस्तेमाल किया जा रहा है।
साथ ही मिठाई दुकानों में छेना व खोवा से बनाई गई मिठाइयों का सेम्पल लिया गया ओर इसकी जांच के लिए भेजा जायेगा। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
वहीं अभियान चलाकर पान मसाला का जांच किया गया, जिसमें एक दुकान से पान बहार पान मसाला पाया गया, जिसका सेम्पल लेकर रांची भेजा जायेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।