ऑटो

TATA Motors Company बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी Auto Company

भारतीय कार निर्माता TATA Motors Company ने Hyundai को पीछे छोड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी Auto Company का खिताब अपने नाम किया है।

नई दिल्ली. भारतीय कार निर्माता TATA Motors Company ने Hyundai को पीछे छोड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी Auto Company का खिताब अपने नाम किया है।

TATA Motors ने पिछले महीने यानी मई में 43,341 कारों की बिक्री की है, Hyundai की कुल बिक्री 42,293 रही।

पिछले 6 महीनों में दूसरी बार Hyundai ने TATA Motors से अपना नंबर 2 स्थान खोया है।

दिसंबर 2021 में Hyundai कम बिक्री कर पाने के कारण Top10 कार निर्माताओं की सूची में नंबर 3 पर आ पहुंची। इस बार मई में Tata Motors ने Hyundai को अच्छे मार्जिन 1,048 यूनिट्स से पीछे छोड़ दिया है।

TATA Motors Company became the second largest auto company in the country

Hyundai की बिक्री

Hyundai Motors कंपनी ने मई 2022 में घरेलू बाजार में 42,293 कारों और SUV की बिक्री की है, जिसमें साल-दर-साल बिक्री में 69.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

TATA Motors Company became the second largest auto company in the country

वहीं इसी महीने कंपनी का निर्यात मई 2021 में बेची गईं 5,702 यूनिट्स के मुकाबले से 57.31 प्रतिशत बढ़कर 8,970 यूनिट्स हो गया है।

कंपनी ने मई 2022 में कुल 51,263 इकाइयों (घरेलू + निर्यात) की बिक्री दर्ज की है। जिसमें साल-दर-साल बिक्री में 66.96% की वृद्धि दर्ज की गई है।

TATA Motors की बिक्री

TATA Motors ने मई 2022 में पैसेंजर व्हीकल सेंगमेंट में 43,341 कारों की बिक्री की है, जिसमें सालाना आधार पर 185% की भारी बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है।

TATA Motors Company became the second largest auto company in the country

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,181 कारों की डिलीवरी की थी।

कंपनी ने मई 2022 में 39,887 ICE यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,705 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 3,454 इकाई रही, जिसमें 626% की भारी उछाल दर्ज की गई।

यह भी पढ़े: आ रही नई Maruti Suzuki Vitara SUV, लीक हुई तस्वीरें

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker