ऑटो

Tata Motors की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago हुई लॉन्च

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Electric Car Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टाटा टियागो इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक टाटा मोटर्स की EV डिवीजन टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) के तहत टाटा टियागो EV को बाजार में पेश किया गया है।

Tata Tiago EV

कंपनी का दावा है कि टाटा टियागो ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

कंपनी के मुताबिक इस कार की बुकिंग की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2022 से होगी, जबकि डिलीवरी (Delivery) जनवरी 2023 से होगी।

कंपनी ने 2 हजार कार की बुकिंग पुराने ईवी ग्राहकों के लिए रिजर्व रखा है

कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है, लेकिन कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की EX-Showroom कीमत 11.79 लाख रुपये रखा है।

Tata Tiago EV

हालांकि, टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की ये कीमतें केवल शुरुआती 10 हजार बुकिंग के लिए मान्य है, जिसमें बदलाव किया जा सकता है। कंपनी ने 2 हजार कार की बुकिंग पुराने EV ग्राहकों के लिए रिजर्व रखा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker