जमकर पैसे कमाते हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो…

0
44
Advertisement

Star Plus Gum Hai Kisi Ke Pyar MEIN : घर-घर अपनी पहचान बना चुका सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

बताते चलें शो में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके लिए कलाकारों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ TRP लिस्ट में टॉप पर रहता है।

जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

इस Show को Top पर बनाए रखने के लिए पूरी कास्ट भी जी-तोड़ मेहनत करती है। हालांकि इस मेहनत के बदले ये सितारे अच्छी खासी रकम भी वसूलते हैं।

चाहे वह नील भट्ट (Neil Bhatt) हों या फिर आयशा सिंह (Ayesha Singh), हर किसी को उनके काम के लिए मोटी रकम मिलती है।

आइए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि गुम है किसी के प्यार के कलाकारों को कितनी सैलरी दी जाती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

नील भट्ट (Neil Bhatt)

नील भट्ट ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ का विराट बनकर लाखों लोगों का दिल जीता है।

Neil Bhatt को उनके किरदार के लिए करीब 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिलती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

Ayesha Singh ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

सई का किरदार अदा करने के लिए उन्हें 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस दी जाती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora)

Harshad Arora ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सत्या बनकर एंट्री मारी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 80 से 90 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस दी जा रही है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

Aishwarya Sharma ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पत्रलेखा का किरदार निभा रही थीं।

हालांकि वह अब शो को बाय-बाय कह चुकी हैं।

लेकिन उनकी फीस की बात करें तो वह करीब 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस लेती थीं।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

आरिया सकारिया (Aria Sakaria)

Aria Sakaria ‘गुम है किसी के प्यार में’ की जान बन चुकी हैं।

वह शो में सवि की भूमिका अदा कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें भी 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस दी जाती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

तन्मय ऋषि शाह (Tanmay Rishi Shah)

Tanmay Rishi Shah ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विनायक बनकर धांसू एंट्री मारी थी।

खबरों की मानें तो उन्हें शो के लिए 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिलती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

किशोरी शहाणे (Kishori Shahane)

Kishori Shahane ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भवानी काकू का रोल निभाया है।

इस किरदर के लिए उन्हें प्यार भी मिलता है और नफरत भी झेलनी पड़ती है।

शो के लिए उन्हें 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती थी।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

स्नेहा भावसर (Sneha Bhawsar)

Sneha Bhawsar ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में करिश्मा का रोल अदा किया है।

शो में उन्हें खूब पसंद किया गया था। रिपोर्ट्स (Reports) की मानें तो उन्हें एक एपिसोड के लिए 35 से 40 हजार रुपये फीस मिलती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

विहान वर्मा (Vihaan Verma)

Vihaan Verma ने मोहित बनकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में कदम रखा था।

बता दें कि यह उनका डेब्यू शो (Debut Show) था, जिसके लिए उन्हें 40 से 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।जमकर पैसे कमाते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के कलाकार, जानेंगे तो… The actors of the serial 'Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' earn a lot of money, if you know...

प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)

Priya Ahuja ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ से पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ulta Chashma) में काम किया है।

खबरों के मुताबिक, उन्हें शो के लिए 40 से 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।