झारखंड में रसोइया संघ का धरना, कई मांगों को लेकर दे रहीं धरना

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा दुमका: झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को पुराने समाहरणालय परिसर में धरना दिया। संघ ने डीएसई के माध्यम से राज्यपाल को 13 सूत्री मांग पत्र भेजा।

मंगलवार को एक दिवसीय धरना के बाद रसोइया संघ ने अपना बकाया मानदेय का 15 दिन में भुगतान करने, प्राथमिक विद्यालय बुदुडीह, रानेश्वर के रसोइया मेघनी पुजहरनी के मौत पर आश्रितों को पांच लाख रुपये की सहायता देने, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समान कार्य के बदले समान वेतन 18 हजार रुपये करने और तमिलनाडु की तर्ज पर राज्य के रसोइया को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है।

इनकी मांगों में निःशुल्क पांच लाख रुपये का बीमा, विद्यालय में कार्यरत संयोजिका एवं अध्यक्षों को भोजनकर्मी घोषित करते हुए मानदेय भुगतान करने, विद्यालय में जलमीनार एवं रात्रि प्रहरी का नियुक्ति करना आदि भी शामिल है। कार्यक्रम में रोसलिन टुडू, सावित्री टुडू, शिलासी हेम्ब्रम, भद्रावती मिर्धा, बबिता देवी, बाबूलाल राय, भुंडा बास्की, अवालियस सोरेन आदि उपस्थित थे।

x