Homeबिहारजनता सब देख रही है, 2024 तक यह सिलसिला जारी रहेगा ;...

जनता सब देख रही है, 2024 तक यह सिलसिला जारी रहेगा ; CBI की पूछताछ पर बोले तेजस्वी यादव

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Bihar) राबड़ी देवी (Rabri Devi) के पटना स्थित आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पहुंचने और पूछताछ करने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिलसिला 2024 तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई केंद्र में मंत्री हो या बिहार (Bihar) का मंत्री हो क्या कोई नौकरी दे सकता है क्या।

BJP को आईना दिखाने वालों के खिलाफ ED और CBI कार्रवाई कर रही- Tejashwi Yadav

पटना (Patna) में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि BJP को आईना दिखाने वालों के खिलाफ ED और CBI जैसी एजेंसी कार्रवाई कर रही है, जनता सब देख रही है।

उन्होंने कहा कि BJP के साथ रहने या उनके साथ जाने वाले राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) हो जाते हैं। इसके कई उदाहरण भी उन्होंने दिए।

राबड़ी देवी के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बन रही थी तभी मैं कहा था कि यह होता रहेगा।

जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तब रेलवे को काफी मुनाफा हुआ था

उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद (Lalu Prasad) रेल मंत्री थे तब रेलवे को काफी मुनाफा हुआ था। जब कोई गलती हुई ही नहीं है तो इसमें चिंता करने की क्या बात है।

इससे पहले CBI ने सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और अन्य से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आगे की जांच के लिए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की।

इस मामले में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने 15 मार्च को तलब भी किया है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...