Ansh And Anshika were Safely Recovered : धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से लापता दो मासूम बच्चे अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी की सकुशल बरामदगी की खबर ने पूरे राज्य को राहत दी है।
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों का सुरक्षित मिलना सबसे बड़ी राहत है।

उन्होंने बताया कि इस खोज अभियान में बजरंग दल की भूमिका काफी अहम रही, जिसने लगातार प्रयास कर बच्चों की तलाश को मजबूती दी।
बच्चों के लापता होने के बाद बजरंग दल ने इसे गंभीरता से लेते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व बजरंग दल रामगढ़ जिला ने किया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में सक्रिय होकर बच्चों की खोज की।
जहां-जहां गुलगुलिया और मांगकर खाने वाले लोग रहते हैं, ऐसे सभी संभावित इलाकों में जाकर लगातार जांच और पूछताछ की गई। पूरे अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी और समर्पण के साथ काम किया।
बजरंग दल, BJP और पुलिस की संयुक्त भूमिका रही अहम
इस पूरे अभियान में बजरंग दल चितरपुर समिति के संयोजक सचिन प्रजापति के साथ-साथ डबलु साहु, सन्नी और अन्य कई कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।
वहीं BJP की ओर से किए गए घेराव और प्रदर्शन के कारण प्रशासन पर भी दबाव बना, जिससे खोज अभियान को और तेज किया गया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि Police की तत्परता और सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। बच्चों के सुरक्षित मिलने पर उन्होंने बजरंग दल, पुलिस प्रशासन और इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह घटना दिखाती है कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो मुश्किल से मुश्किल काम भी संभव हो जाता है।




