झारखंड

पूरा देश कह रहा है- उलगुलान!, उलगुलान! उलगुलान!, कल्पना सोरेन ने…

झारखंड में अन्य सहयोगी दल भी इस महारैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। कल्पना ने गठबंधन की तमाम पार्टियों को महारैली के लिए इनवाइट किया है।

Justice Ulgulan Maharally : झारखंड की राजधानी Ranchi के प्रभात तारा मैदान (Prabhat Tara Ground) में 21 अप्रैल को होने वाली न्याय उलगुलान महारैली (Justice Ulgulan Maharally) के लिए पूर्व चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) हर स्तर पर सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं।

Jharkhand में यह महारैली (Maha Rally) ‘INDIA’ गठबंधन की पहली संयुक्त चुनावी रैली होगी।

झारखंड में अन्य सहयोगी दल भी इस महारैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

कल्पना ने गठबंधन की तमाम पार्टियों को महारैली के लिए इनवाइट किया है।

कल यानी शुक्रवार को कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट X पर न्याय उलगुलान महारैली को लेकर एजेंडा जारी कर दिया है।

कल्पना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘’X’ पर लिखा “पूरा देश कह रहा है उलगुलान उलगुलान! उलगुलान! अपनी आवाज बुलंद करने को, उलगुलान शुरू करने को, रांची चलो -झारखंड झुकेगा नहीं! INDIA रुकेगा नहीं!”

महारैली का एजेंडा : मुख्य बिंदु

-तानाशाही के खिलाफ

-चंदा चोरों के खिलाफ

-इलेक्टोरल बॉन्ड महालूट के खिलाफ

-जल, जंगल, जमीन लूटने वालों के खिलाफ

-आदिवासी विरोधियों के खिलाफ

-दलित विरोधियों के खिलाफ

-पिछड़ा विरोधियों के खिलाफ

-अल्पसंख्यक विरोधियों के खिलाफ

-महिला, युवा, किसान, मजदूर विरोधियों के खिलाफ

-सरकारी संपत्तियों को बेचने वालों के खिलाफ

-बेरोजगारी के खिलाफ

-महंगाई के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker