झारखंड

बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ में चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Theft in Bank of India Ramgarh: रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी डॉ. बिमल कुमार (SP Dr. Bimal Kumar) ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित वीरेंद्र साव पतरातू बाजार का रहने वाला है।

SP ने बताया कि 14 अप्रैल को बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी की गई थी। इस मामले में बैंक प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक (FIR) दर्ज कराई थी।

पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर बैंक ऑफ इंडिया की पतरातू शाखा का CCTV फुटेज खंगाल गया। साथ ही संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उस व्यक्ति ने बैंक में हुई चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने जब वीरेंद्र साव से गहनता से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया लोहे का सबल भी बरामद किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker