झारखंड

हिमाचल में मनाली में होगी और बर्फबारी, शिमला को अभी इंतजार

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गुरुवार को भले ही बर्फबारी देखने को नहीं मिली, लेकिन यहां मनाली में पर्यटक बर्फबारी का अधिक आनंद ले रहे हैं।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि घाटियों में शुक्रवार से बारिश या बर्फबारी नहीं होगी।

यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, मनाली और इसकी आसपास की पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में 15.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हालांकि, इसके आसपास के पर्यटन स्थलों जैसे कि कुफरी में भरपूर मात्रा में बर्फ देखने को मिली।

विभाग ने कहा कि गुरुवार के बाद से मौसम शुष्क बना रहेगा, क्योंकि क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ विदाई ले रहा है।

मनाली के पास स्थित कोठी में 60 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, जो कि राज्य में सबसे अधिक है।

इसके अलावा, कुफरी और मनाली में भी अच्छी मात्रा में बर्फबारी हुई है।

शिमला में ठंडी हवाओं के चलने की वजह से कंपकंपी बनी रही। यहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

शिमला में दिनभर रुक-रुककर बारिश भी होती रही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker