भारत

इस BJP विधायक ने पार्टी को दी खुली चेतावनी, लोकसभा में बाहरी कैंडिडेट को…

Darjeeling Lok Sabha seat: पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग हिल्स से BJP MLA बिष्णु प्रसाद शर्मा ने पार्टी को खुली चुनौती दी है कि अगर किसी बाहरी उम्मीदवार को यहां से उम्मीदवार बनाया गया तो वह अगली लोकसभा के चुनाव में इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के रूप में लड़ेंगे।

बता दें कि बीपी शर्मा अलग गोरखालैंड राज्य के निर्माण के मुखर समर्थक रहे है। साल 2009 से ही दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है।

स्थानीय को टिकट देने की उठाई आवाज

शर्मा ने लगातार ऐसे उम्मीदवारों का चयन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की, जिनका दार्जिलिंग हिल्स से कोई संबंध नहीं है।

कहा, ‘वे बस आते हैं, पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते है, जीतते हैं और फिर कहीं दिखते नहीं, इस मामले पर अपना नजरिया जाहिर करते हुए बिष्णु प्रसाद शर्मा ने कहा, ‘इस बार हम एक अच्छा उम्मीदवार चाहते हैं, दार्जिलिंग हिल्स का बेटा हो।

शर्मा की टिप्पणी के जवाब में पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी स्थिति पर नजर रख रही है और उचित समय पर फैसला करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker