खेल

T20 World Cup पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली धमकी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup )की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।  आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला है।

T20 World Cup terror threat : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup )की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।  आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला है।  इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मगर इस बीच जो खबर निकलकर आई है वो काफी चिंताजनक है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है।

टी-20 विश्व कप क्रिकेट का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से होने जा रहा है। ताजा खबर यह है कि वेस्टइंडीज में विश्व कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी मिली है। धमकी कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने दी है।

त्रिनिदाद के पीएम ने की पुष्टि

त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री ने भी धमकी मिलने की पुष्टि की है। साथ ही पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा भी दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ रोउली ने जोर देकर कहा है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे

बता दें, इस टूर्नामेंट में भारत सहित 20 टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

राउली ने स्पष्ट रूप से किसी संगठन का नाम नहीं लिया, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ने अपने चैनल के माध्यम से धमकी दी है।

  • 5 जून 2024: भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • 9 जून 2024: भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  • 12 जून 2024: यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
  • 15 जून 2024: भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  • 26 जून 2024: सेमी फाइनल 1, गुयाना
  • 27 जून 2024: सेमी फाइनल 2, त्रिनिदाद
  • 29 जून 2024: फाइनल, बारबाडोस

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker