भारत

भारत के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी

देश के चार हवाई अड्डों को बीते दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। E-Mail के द्वारा दावा किया गया कि कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) सहित देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं।

Threat to Bomb 4 Airports in India: देश के चार हवाई अड्डों को बीते दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। E-Mail के द्वारा दावा किया गया कि कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) सहित देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। यह E-Mail मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

CISF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये E-Mail 26 अप्रैल को मिला था, जिसमें दावा किया कि देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम (Bomb) रखे गए हैं। जानकारी मिलते ही हवाईअड्डों की गहन जांच की गई, जिसमें बाद में ये धमकी अफवाह निकली।

बीते दिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, इसके बाद हडकंप मच गया।

हवाई अड्डे के अधिकारिक फीडबैक ID पर शुक्रवार दोपहर में धमकी का ईमेल आया था। इसके बाद हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों और बम निरोधक दस्ते ने Search Operation चलाया। साइबर टीम भी मौके पर पहुंची।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker