झारखंड

हजारीबाग में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

हजारीबाग: देश में CORONA संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिले में 3 कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की पहचान हुई है। इसकी पुष्टि जिला IDSP कार्यालय ने की है।

जिला IDSP कार्यालय के मुताबिक जिले के शहरी क्षेत्र में तीन Corona Infected की पहचान की गई है।

इनमें नूरा निवासी 32 वर्षीया महिला, 15 वर्षीय किशोर और इमली कोठी के पास की 33 वर्षीय युवती है।

वर्तमान में तीनों कोरोना संक्रमित अपने घर में ही आईसोलेशन (Isolation) में है। वहीं सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।

नूरा निवासी महिला एवं किशोर की ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) है। दोनों ही विगत दिनों ही नई दिल्ली से लौटे हैं।

ऐसे उनके नई दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हालांकि दूसरी Corona Infected मरीज की अब तक कोई Travel History की जानकारी नहीं मिल पाई है।

हजारीबाग में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज Three corona positive patients found in Hazaribagh

मेडिकल कालेज अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल

State NHM के मिशन डायरेक्टर के निर्देश पर शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल में Corona Infected को त्वरित उपचार मुहैया कराने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

इस दौरान अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति करने वाले दोनों पीएसए प्लांट को चालू कर जांच की गई।

वहीं मॉक ड्रिल को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डा विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल का दोनों ही PSA प्लांट नियमित तौर पर संचालित किया जाता है। इस कारण कहीं कोई समस्या नहीं है।

वहीं बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 150 से ज्यादा आक्सीजन सर्पोटेड बेड (Oxygen Supported Bed) उपलब्ध हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker