झारखंड

झारखंड में करोना पाज़िटिव तीन मरीज मिले

रांची: राज्य में करोना (Corona) के तीन मरीज मिले हैं। रांची (Ranchi) में दो और देवघर जिले (Deoghar District) में एक मरीज में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पुष्टि हुई है।

रांची में 24 साल के एक युवक और 51 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एक देवघर (Deoghar) के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों मरीजों में लक्षण मिलने के बाद रांची RIMS में सैंपल की जांच हुई थी।

तीनों की टेस्ट रिपोर्ट (Test Report) पॉजिटिव आई। इससे पहले भी 14 मार्च को रांची में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। दोनों मरीज एक ही परिवार के थे।

झारखंड में करोना पाज़िटिव तीन मरीज मिले- Three corona positive patients found in Jharkhand

संक्रमण से 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई

शनिवार को संक्रमण से 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक जमशेदपुर (Jamshedpur) का रहने वाला था। वह कई बीमारियों से ग्रसित था।

उसका TMH हॉस्पिटल जमशेदपुर में इलाज चल रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker