झारखंड

PLFI के एरिया कमांडर को गिरफ्तार करने वाले तीन पुलिस अधिकारी सम्मानित

खूंटी: रनिया थाना (Rania Police Station) के उड़िकेल खिजूरटोली टोंगरी से PLFI के एरिया कमांडर रोहित टोपनो उर्फ राटा को गिरफ्तार करने और भारी मात्रा में हथियार बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर (Torpa Police Inspector) दिग्विजय सिंह, रनिया के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार और रनिया के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के DIG ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

जिले के SP अमन कुमार ने गुरुवार को तीनों पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के खूंटी आगमन के दौरान विधि और सुरक्षा व्यवस्था संधाारण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्शलय जयदीप लकड़ा, SDPO अमित कुमार, खूंटी के पुलिस इंस्पेक्टर शाहिद रजा, पुलिस केंद्र के प्रचारी प्रवर रौशन मरांडी, प्रचारी उत्तम कुमार महथा, गोपनीय प्रवाचक ASI प्रियदर्शी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत चिह्नित

साथ ही सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा प्रदश निर्देश के बेहतर अनुपालन के लिए जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक संदीप हेमरोम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गुड सेमेरिटन पॉलिसी (Good Samaritan Policy) के तहत चिह्नित नामित नाग को गुड सेमेरिटर का सम्मान दिया गया।

नामित ने 15 जनवरी को तोरपा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाया था, जिससे उसकी जान बच गई।

गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत नामित नाग को सम्मानित किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker