झारखंड

बैंक मैनेजर बन दुमका से लोगों को बनाते थे अपना शिकार, पुलिस के सामने कबूला 19 लोगों का नाम ; पुलिस कर रही छापेमारी

न्यूज़ अरोमा दुमका: जिले दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में लोगो को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाला चार अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुम गांव ठगी का योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस दबोचने में कामयाब हुई।

अन्य अपराधी पुलिस को देख भागने में सफल रहे। गिरफ्तार युवक देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव निवासी चंदन कुमार मंडल एवं अजय कुमार है।

मामले में थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि ठगी की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस दबोचने में कामयाब हुई।

अपराधियों के पास से कई एटीएम, पासबुक, मोबाईल सिम सहित नगदी 7000 रुपये बरामद किया।

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ठगी का कारोबार जरमुंडी निवासी रोहित कुमार द्वारा ग्राहकों के नंबर आदि मुहैया करवाया जाता है।

रोहित जरमुंडी में स्टूडियो चलाताय है। पूछताछ में गिरोह के दुमका और देवघर के 21 अपराधियों के नाम पुलिस को बताया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

अपराधी बैंक मनैजर एवं ऑनलाईन मार्केटिंग ऑफिसर बन लोगों को खाते से पैसे उड़ाते थे। अपराधियों ने स्वीकारा कि कमाई का 20 प्रतिशत मिलता है।

इधर तालझारी ओपी थाना क्षेत्र के बुढीकुरुवा निवासी अनिल कुमार मंडल एवं छोटू कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तारी हुई।

इंस्पेक्टर प्रभुनाथ प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली।

पुलिस मामले में भादवी की धारा 419,420,120 एवं आईटी एक्ट 66 बी,66सी,66 डी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। अन्य अपराधी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।

गिरफ्तार अपराधियों ने देवघर एवं दुमका के 19 अपराधियों की बतायी संलिप्तता

गिरफ्तार अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालभंडारो गांव निवासी सोनू कुमार मंडल, देवघर जिला के कुंडा गांव निवासी ज्योतिष मंडल, मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव निवासी विक्की कुमार उर्फ विकास मंडल, योगेश कुमार मंडल, आकाश मंडल, गौतम कुमार मंडल, बैंक मोड़ बांक निवासी आकाश कुमार मंडल है।

सभी घोरमारा गांव के ऊपर टोला निवासी है।वहीं मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही घोरमारा गांव के नीचे टोला के विवके कुमार मंडल, कुंदन मंडल, राहुल कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल, रौशन कुमार मंडल उर्फ बबुआ, विरेंद्र मंडल उर्फ सोम, अमन कुमार, भाष्कर मंडल, पंकज कुमार मंडल, जो अपने मामा दिनेश मडंल के घर रहता है।

दुमका जिला के जरमुंडी निवासी रोहित कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालभंडारो गांव निवासी बिष्णु मंडल शामिल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker