आज Petrol और Diesel की कीमत बढ़ी या घटी, जानें कीमतों का रोजाना हाल 

पेट्रोल और डीजल की नई कीमत आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से पता कर सकते हैं।

anu@newsaroma.com
#image_title

Petrol-Diesel Price: भारतीय कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे ही पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए जाते हैं। जिसके द्वारा हमे पता लगता हैं कि कीमत बढ़ी हैं या घटी हैं।

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत महानगर जैसे- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में एक जैसी है। यहां ईंधन की कीमत में कुछ बदलाव नहीं हो रहा है।

जबकि, कई राज्यों में टैक्स के कारण तेल कंपनियां ईंधन की कीमत अलग-अलग कर देते हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी 12 जनवरी 2024 को पेट्रोल और डीजल कहां सस्ता या महंगा हुआ है।

आज पेट्रोल और डीजल की कीमत

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत महानगर जैसे- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में एक जैसी है। यहां ईंधन की कीमत में कुछ बदलाव नहीं हो रहा है। जबकि, कई राज्यों में टैक्स के कारण तेल कंपनियां ईंधन की कीमत अलग-अलग कर देते हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी 12 जनवरी 2024 को पेट्रोल और डीजल कहां सस्ता या महंगा हुआ है।

क्या है महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) डीजल की कीमत (प्रति लीटर)

दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये

मुंबई 106.31 रुपये 94.24 रुपये

चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये

कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये

क्या है भारत के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर) डीजल की कीमत (प्रति लीटर)

नोएडा 96.65 रुपये 90.14 रुपये

गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये

गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये

लखनऊ 96.47 रुपये 89.76 रुपये

जयपुर 108.48 रुपये 93.69 रुपये

पोर्ट ब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये

पटना 107.24 रुपये 94.02 रुपये

यहां देख सकते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की नई कीमत आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से पता कर सकते हैं। हालांकि, घर बैठे ईंधन के दाम का पता करना सबसे आसान तरीका है। अगर आप पेट्रोल और डीजल की नई कीमत देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तेल कंपनी के नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

इंडियन ऑयल- इस 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का कोड लिखकर भेजें।

HPCL- इस 9222201122 नंबर पर RSP और शहर कोड लिखकर भेज दें।

भारत पेट्रोलियम- इस 9223112222 नंबर पर RSP और शहर कोड लिखकर भेज दे।

x