भारत

दिल्ली के लोगों पर सितम!, हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की सांसों पर सितम जारी है। हवा की गुणवत्ता में फिलहाल कोई सुधार होता नहीं दिख रहा। प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज (शनिवार) सुबह राजधानी के कई स्थानों पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार दर्ज किया गया है।

जहांगीरपुरी में 468, बवाना में 466, आनंद विहार में 450, अशोक विहार में 441, द्वारका सेक्टर-8 में 439, बुराड़ी में 427, आईजीआई एयरपोर्ट पर 423, आईटीओ पर38और आया नगर में 383 एक्यूआई र्कया गया है।

आनंद विहार में AQI 411

पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो शुक्रवार सुबह आनंद विहार में AQI 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरकेपुरम में 422 दर्ज किया गया था । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 रहा।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो-तीन दिन के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किलोमीटर से नीचे रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में प्रदूषक तत्वों का बिखराव संभव नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker