Advertisement
चतरा: पुलिस ने TPC के उग्रवादी (Militant) जीतन भुइयां को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जीतन भुइयां की गिरफ्तारी पलामू जिले (Palamu District) के मनातु थाना क्षेत्र स्थित छोटका नागद से गिरफ्तार किया गया है। प्रतापपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।