Ranchi Road Accident: रांची के नामकुम में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन जिंदगियां छीन लीं। इस दुखद घटना में रांची सिविल कोर्ट के पेशकार प्रवीर हांसदा, धनबाद के विकास केंद्र के शिक्षक सोम सिन्हा और कार चालक की मौत हो गई।
क्या हुआ हादसे में?
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक स्कूटी सवार को और फिर एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही या अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रांची पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर तीनों को बचा नहीं सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कार की स्पीड, ड्राइवर की स्थिति और सड़क की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।




