सरायकेला में हाई वोल्टेज तार के संपर्क से ट्रक में लगी आग, चालक की मौत

0
22
Truck fire
Advertisement

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) के बॉटलिंग प्लांट गेट के समीप 11 हजार वोल्टेज विद्युत तार के संपर्क में आने से गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक (No-OD01Q/9871) के चक्के में आग (Fire) लग गई।

घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत (Death) हो गई।

पुलिस ने झारखंड अग्निशमन विभाग (Jharkhand Fire Department) को घटना की जानकारी दी। विद्युत लाइन (Power Line) भी बन्द कराया गया। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया।

पुलिस गम्भीर रूप से झुलसे चालक को MGM Hospital ले गई लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।