बिजनेस

साउंड क्वालिटी को गजब का शानदार बना देते हैं ये Earbuds, मात्र 1000 रुपये में…

अगर आप भी सस्ते Earbuds खरीदना चाहते हैं तो 1,000 रुपये से भी कम कीमत में Truke Buds F1 Ultra Earbuds आ जाएंगे। इनका हमने खुद इस्तेमाल किया है।

Truke Buds F1 Ultra Review: अगर आप भी सस्ते Earbuds खरीदना चाहते हैं तो 1,000 रुपये से भी कम कीमत में Truke Buds F1 Ultra Earbuds आ जाएंगे। इनका हमने खुद इस्तेमाल किया है।

इस Review में पढ़िए कि इनकी Performance और Sound Quality कैसी रही।

Truke Buds F1 अल्ट्रा केवल Black Color Option में आता है। यह मॉडल हमारे पास कई दिनों तक रहा।

साउंड क्वालिटी को गजब का शानदार बना देते हैं ये Earbuds, मात्र 1000 रुपये में… Truke Buds F1 Ultra Review These earbuds make the sound quality amazing, for just Rs 1000

काफी दिन तक इस्तेमाल करने के बाद इसके Design, Sound Quality and Battery Backup आदि को लेकर हमारा क्या Experience रहा, यह हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि कीमत के लिहाज से ट्रूक के Earbuds की Performance कैसी रही।

Truke Buds F1 Ultra के फीचर्स

साउंड क्वालिटी को गजब का शानदार बना देते हैं ये Earbuds, मात्र 1000 रुपये में… Truke Buds F1 Ultra Review These earbuds make the sound quality amazing, for just Rs 1000

ट्रूक Earbuds का जो पैक हमारे पास आया उसके बॉक्स में कई चीजें मिली। इसके बॉक्स में Black Color के दो Earbuds और एक चार्जिंग केस मिलता है।

इसके अलावा ईयरटिप्स का एक Pair, USB Cable और User Manual भी मिला। इस Manual में Earbuds को Control करने की पूरी जानकारी दी गई है। बॉक्स में Warranty Card भी मिलेगा।

Truke Buds F1 Ultra की Design

साउंड क्वालिटी को गजब का शानदार बना देते हैं ये Earbuds, मात्र 1000 रुपये में… Truke Buds F1 Ultra Review These earbuds make the sound quality amazing, for just Rs 1000

Truke Buds F1 अल्ट्रा का Design स्टाइलिश है। Earbuds पर सिल्वर फिनिशिंग है। यहीं आपको Touch Pad एरिया मिलता है जिससे इन्हें कंट्रोल किया जा सकता है।

चार्जिंग केस के बिलकुल बीचों-बीच ट्रूक बैज है जो लाइटिंग के साथ आता है। चार्जिंग के दौरान इसमें लाइट जलती है। Earbuds के टचपैड पॉइंट पर भी लाइट मिलेगी।

Earbuds चार्जिंग केस का साइज ठीक-ठाक है, ये आपकी मुट्ठी में आराम से आ जाएगा। Earbuds को लंबे समय तक पहनने में कोई परेशानी नहीं होती है, क्योंकि इनकी ग्रिप अच्छी है।

Truke Buds F1 Ultra का कंट्रोल

साउंड क्वालिटी को गजब का शानदार बना देते हैं ये Earbuds, मात्र 1000 रुपये में… Truke Buds F1 Ultra Review These earbuds make the sound quality amazing, for just Rs 1000

Earbuds में ऊपर एक छोटा होल है, जो असल में टच कंट्रोल एरिया है। इन Earbuds को कंट्रोल करने के लिए टच कंट्रोल एरिया काफी अहमियत रखता है। एक बार टच करके Music को बंद या चालू किया जा सकता है।

इसके अलावा कॉल आने पर टच से ही कॉल रिसीव और रिजेक्ट कर सकते हैं।

टच कंट्रोल एरिया काफी Sensitive है और हल्के टच से ही चीजें कंट्रोल हो जाती हैं। यूजर मैनुअल में अलग-अलग कंट्रोल के तरीके बताए गए हैं। हमें इसे Control करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

साउंड क्वालिटी

साउंड क्वालिटी को गजब का शानदार बना देते हैं ये Earbuds, मात्र 1000 रुपये में… Truke Buds F1 Ultra Review These earbuds make the sound quality amazing, for just Rs 1000

ट्रूक के Earbuds की Sound Quality हमें काफी पसंद आई। 1,000 रुपये से सस्ते दाम में आपको डीजे की तरह साउंड मिलता है।

अगर आप तेज म्यूजिक के शौकीन हैं तो ये Earbuds आपको निराश नहीं करेंगे। हाई वॉल्यूम पर हमारा Experience मजेदार रहा। इनकी बास क्वालिटी भी शानदार है।

इसके फीचर्स की बात करें तो TWS Earbuds क्वाड माइक एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC), 360 डिग्री स्पेशियल ऑडियो, 13mm ग्रैफाइन ड्राइवर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

इनमें 3 Preset Equalizer Modes- Dynamic Mode, Movie Mode and Bass Boost Mode हैं, जो आपके Music Experience को बेहतर बनाते हैं।

म्यूजिक में तो ट्रूक के Earbuds बेहतरीन रहे हैं, लेकिन कॉलिंग के दौरान हमें थोड़ी परेशानी हुई। फोन के साथ इन्हें कनेक्ट करने के बाद कॉल पर बात करने में दिक्कत होती है।

कॉल पर हमें तो साफ आवाज आती है, लेकिन दूसरी तरफ कम आवाज जाती है। इसलिए आप कॉल पर जिससे बात करते हैं उन्हें आपकी आवाज ठीक से सुनाई नहीं देती है।

बैटरी

जिस तरह इसकी Sound Quality जबरदस्त है उसी तरह इसकी Battery Life भी शानदार है। Truke Buds F1 अल्ट्रा के लिए कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 60 घंटे का प्लेटाइम देते हैं।

हमारे नॉर्मल यूज के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर ये Earbuds आराम से दो से तीन दिन चल गए। हमने 100 फीसदी वॉल्यूम के साथ भी इन्हें सुना, इससे भी बैटरी लाइफ पर कोई इफेक्ट नहीं हुआ।

ट्रूक के Earbuds में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। इसलिए कंपनी दावा करती है कि 10 मिनट की चार्जिंग में Earbuds 10 घंटे तक चलेंगे। हमने जो Experience किया उसके अनुसार, 10 मिनट की चार्जिंग में ये Earbuds आपका पूरे दिन काम चला सकते हैं।

अब बात आती है कि इन्हें चार्ज होने में कितना टाइम लगता है। चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में करीब दो घंटे लग जाते हैं। वहीं, Earbuds मुश्किल से आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker