लाइफस्टाइल

ट्राई कीजिए MAGGIE की बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी, मैगी स्टफ रोल

Maggi Stuffed Roll : बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर कोई मैगी नूडल्स (Maggi Noodles) खाना पसंद करते हैं। यूं तो 2 मिनट में बनने वाला Maggi काफी आसानी से बन जाता है।

लेकिन लोग अक्सर Maggi के साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट (Experiment) करते हैं। आप अगर मैगी का कुछ अलग टेस्ट लेना चाहते हैं, तो मैगी स्टफ रोल (Maggi stuff roll) की रेसिपी (Recipe) ट्राई कर सकते हैं।

ट्राई कीजिए MAGGIE की बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी, मैगी स्टफ रोल-Try Maggi's delicious recipe, Maggi Stuffed Roll

मैगी स्टफ रोल कीजिए ट्राई

बता दें कि आज तक आपने Maggi Noodles की कई अलग-अलग Recipie ट्राई की होंगी, लेकिन अगर आप चाहें तो इस बार घर पर मैगी स्टफ रोल (Maggi Stuffed Roll) की आसान रेसिपी फॉलो कर सकते हैं। बता दें कि ये Recipie ट्राई करना काफी आसान है। साथ ही खाने में भी मैगी स्टफ रोल काफी टेस्टी होते हैं।

तो आइए जानते हैं मैगी स्टफ रोल बनाने की रेसिपी, जिसे फॉलो करके आप Snacks में टेस्टी और मजेदार Maggi Noodles सर्व कर सकते हैं। बता दें कि मैगी स्टफ रोल की ये सिंपल रेसिपी Instagram यूजर (@iamtarneet) ने अपने अकाउंट पर Video के जरिये शेयर की है।

ट्राई कीजिए MAGGIE की बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी, मैगी स्टफ रोल-Try Maggi's delicious recipe, Maggi Stuffed Roll

सामग्री

मैगी स्टफ रोल (Maggi Stuffed Roll) बनाने के लिए 2 छोटी पैकेट मैगी, एक कप पानी, एक पैकेट मैगी मसाला (Maggie Masala), एक प्याज मीडियम साइज कटा हुआ, एक मीडियम साइज टमाटर कटा हुआ, दो हरी मिर्च कटी हुई, आधा छोटा कप स्वीट कॉर्न, पेरी पेरी मैगी मसाला आधा चम्मच, ब्रेड स्लाइस और तलने के लिए एक कप तेल ले लें।

ट्राई कीजिए MAGGIE की बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी, मैगी स्टफ रोल-Try Maggi's delicious recipe, Maggi Stuffed Roll

विधि

सबसे पहले Pan में पानी को गर्म करने के लिए Gas पर रख दें। जब पानी गर्म हो जाये तो इस पानी में मैगी मसाला, प्याज (Onion), टमाटर, हरी मिर्च, Sweet Cornडाल कर पेरी पेरी मैगी मसाला भी एड कर दें।

अब पैन को किसी ढक्कन से ढक कर दो-तीन मिनट तक इस Mixture को पकने दें। अब इसमें Maggi Noodles एड करें और दो मिनट तक इनको पकाकर साइड में ठंडा होने के लिए रख दें।

अब ब्रेड स्लाइस (Bread Slices) लेकर इसके साइड्स को चाकू की मदद से हटा दें। इसके बाद ब्रेड स्लाइस में मैगी नूडल्स (Maggi Noodles) को फिल करें। फिर स्लाइस को फोल्ड करके रोल (Roll) बना लें।

अब इसकी Sides पर पानी लगाकर रोल को लॉक कर दें। इसके बाद Pan में तेल गर्म करें और इन सभी रोल्स को मीडियम आंच (Medium Heat) पर सुनहरा होने तक तलें। आपके Maggi Stuffed Roll बनकर तैयार हैं। इनको आप चटनी या टमैटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker