Twitter ने मशहूर हैकर जाटको को अपना सिक्योरिटी प्रमुख बनाया

NEWS AROMA
#image_title

सैन फ्रांसिस्को: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मशहूर हैकर पीटर मज जाटको को अपना नया सिक्योरिटी प्रमुख नियुक्त किया है।

ट्विटर से जुड़ने से पहले जाटको डिजिटल पेमेंट्स स्टार्टअप स्ट्राइप के लिए इसी पद पर काम कर रहे थे।

जाटको ने अपनी नियुक्ति को लेकर खुशी जाहिर की है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से ने भी एक ट्वीट कर जाटको का अपनी टीम में स्वागत किया है।

जाटको काफी मशहूर हैकर हैं और एक दशक पहले अमेरिका रक्षा मुख्यालय पेंटागन में डिफेंस रिसर्च एंड प्रोजेक्ट्स एजेंसी में भी काम कर चुके हैं।

इसके बाद वह गूगल के साथ जुड़े और उसके लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स डिविजन में काम किया।

हाल के दिनों में ट्विटर के कई हाईप्रोफाइल अकाउंट हैक किए गए। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्विटर ने जाटको को अपना सिक्योरिटी प्रमुख बनाने का निर्णय लिया।

Share This Article