झारखंड में दो छठ व्रती महिलाओं की मौत

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा गोड्डा: महापर्व छठ करने के दौरान जिले के पथरगामा प्रखंड में दो छठ व्रती महिलाओं की मौत हो जाने से अचानक ही मातम छा गया।

प्रखंड के तुलसीकिता गांव के तेजनारायण पंडित की पत्नी मीरा देवी (53 ) छठ पर्व में उपवास के दौरान शनिवार को बाबाजी पोखर छठ घाट पर पूजा करने गई थी।

अभी छठ घाट पर उसने सूर्य देव को अर्घ्य भी नहीं दिया था तभी वह चक्कर खाकर गिर पड़ी।

परिजनों ने छठ वर्ती महिला को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा ले गये, जहां चिकित्सक डॉक्टर गोपाल यादव ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में गोड्डा रेफर कर दिया।

वहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल गोडा मेंं इलाज के दौरान छठ वर्ती महिला की मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना घाट पथरगामा ग्राम निवासी दशरथ पंडित की पत्नी मृतिका जिछु देवी छठ पर्व की उपवास की हुई थी।

संध्या में खरना पूजन के बाद प्रसाद खाकर सोने गई तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों ने आनन-फानन में उठाकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा ले आए, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

x