झारखंड

हजारीबाग में गांजा तस्करी के आरोप में दो को जेल

हजारीबाग: Delhi में हजारीबाग के रास्ते बंगाल का गांजा खपाया जा रहा है। तस्कर (Smuggler) गांजा आपूर्ति बसों को केंद्र बनाकर कर रहे हैं।

ऐसे हीं दो तस्करों को बड़ा बाजार थाना की पुलिस ने नया बस स्टैंड (Bus Stand) से गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार आरोपित बंगाल के वीरभूम जिला निवासी है।

इनके पास से पुलिस ने दो बैग में तस्करी कर ले जाया जा रहा 37 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा का बाजार मूल्य (Market Value) करीब पांच लाख रुपए है।

दोनों तस्कर दिल्ली जाने के लिए बस पर सवार

SDPO महेश प्रजापति ने मंगलवार को प्रेसवार्ता (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नया Bus Stand में यह सफलता उस वक्त पुलिस को मिली जब दोनों तस्कर दिल्ली जाने के लिए बस पर सवार हो रहे थे।

गिरफ्तार आरोपितों में दिनेश लेटे और अर्चना दलई है। SDPO ने बताया कि तस्कर गांजा की तस्करी के लिए बस सेवा का उपयोग कर रहे हैं।

इसके पीछे का कारण रेलवे स्टेशन (Rilway Station) पर होने वाला जांच है।

जांच से बचने के लिए हीं ये बसों का प्रयोग कर रहे हैं।

कोलकत्ता से हजारीबाग और फिर यहां से दिल्ली जाने के क्रम में बसों की जांच नहीं होती।

यहीं कारण है कि गांजा तस्कर पकड़े गए। इससे एक साल पूर्व भी इसी Bus Stand पर दो अन्य को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker