झारखंड

गिरिडीह में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों की मौत

गिरिडीह: जिले के दो थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो युवकों की मौत हो गई। पहला मामला बगोदर थाना (Bagodar Police Station) इलाके के बगोदर स्वास्थ केंद्र के समीप नावाडीह गांव का है।

यहां नावाडीह (Nawadih) गांव निवासी सुरेश महतो के 20 वर्षीय बेटे चंदन महतो की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग तालाब के आसपास इकट्ठे हुए और शव को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल (Crime Scene) पर पहुंची और मामले की जांच की।

मवेशियों को नहलाने तलाब गया था युवक

मिली जानकारी के अनुसार चंदन महतो मवेशियों को नहलाने के लिए तालाब गया था। मवेशियों को नहलाने के दौरान उसके पैर का चप्पल तालाब के कीचड़ में फंस गया।

माना जा रहा है तालाब के कीचड़ में चप्पल फंसने के कारण चंदन तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी तालाब पहुंचे और चंदन को बगोदर स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया अज्ञात युवक का शव

वहीं दूसरी घटना गिरिडीह के डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार निमियाघाट थाना इलाके के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप कुर्मी टोला में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन युवक के शव के समीप एक मोबाइल के साथ कुछ मोबाइल नंबर लिखा एक कागज मिला है।

स्थानीय लोगों ने निमियाघाट थाना पुलिस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker