विदेश

रूस पर यूक्रेन का अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला

रूस (Russia ) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी पिछले 2 साल से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस पर अब तक का बड़ा हमला बोला है।

Ukraine- Russia War: रूस (Russia ) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी पिछले 2 साल से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस पर अब तक का बड़ा हमला बोला है।

Ukraine ने रूसी सीमा के रोस्तोव क्षेत्र में 53 ड्रोन से हमला किए जिसे यूक्रेन की तरफ से अबतक के सबसे बड़े हवाई हमलों में एक माना जा रहा है।

रूस पर यूक्रेन का अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला Ukraine- Russia War Ukraine attacks 53 drones in Rostov region of Russian border

वहीं, रूस ने गुरुवार को ड्रोन से यूक्रेन के खार्किव इलाके पर हमला बोला। हमले में चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि, रूसी सेना ने सभी ड्रोन मार गिराने का दावा किया है। इनमें से 44 ड्रोन को Morozowski में मार गिराया गया।

रोस्तोव गवर्नर ने कहा कि हमले में एक पावर सवस्टेशन को क्षति पहुंची है। यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

रूसी मीडिया की ओर से कहा गया है कि Morozowski के पास सैन्य हवाई क्षेत्र स्थित है। हालांकि, साफ नहीं हो पाया है कि उनका निशाना सैन्य हवाई क्षेत्र था या नहीं।

रूस पर यूक्रेन का अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला Ukraine- Russia War Ukraine attacks 53 drones in Rostov region of Russian border

वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नौ अन्य Drone को रूस के सीमावर्ती क्षेत्र कुर्स्क, बेलगोरोद, क्रास्नोडार और निकटवर्ती सेराटोव में Intercept कर लिया गया। सेराटोव क्षेत्र में रूसी बमवर्षक विमान का एयरबेस स्थित है। रूस ने गुरुवार को ड्रोन से यूक्रेन के खार्किव इलाके पर हमला बोला। हमले में चार लोगों की मौत हो गई। हमले में 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

वहीं जमीवस्का थर्मल पावर प्लांट को भी निशाना बनाया। जिसके कारण खार्किव इलाके में करीब 3,50,000 लोग के घरों में अंधेरा छा गया। Ukraine के छह इलाकों में पावर सप्लाई के दौरान कुछ कटौती भी करनी पड़ी।

हमले में 15 ड्रोन का प्रयोग किया गया था। Russian Ballistic Missile से बचने के लिए Ukraine को और वायु रक्षा प्रणाली प्रदान करने पर नाटो के सहयोगी सदस्य गुरुवार को सहमत हुए हैं।

रूस पर यूक्रेन का अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला Ukraine- Russia War Ukraine attacks 53 drones in Rostov region of Russian border

अमेरिका के विदेश मंत्री Antony Blinken ने कहा है कि यह तब और जरूरी हो जाता है जब चीन, उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश रूस को समर्थन दे रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker