विदेश

Ukraine ने पलायन कर चुके अपने नागरिकों को लौटने में जल्दबाजी नहीं करने की दी चेतावनी

कीव: Russia Army  (रूसी सेना) के खेरसान से सेना वापसी के ऐलान के बाद यूक्रेन की सेना (Ukrainian army)
संभल कर आगे बढ़ रही है।

इसके साथ ही यूक्रेन (Ukrainian) ने पलायन कर चुके अपने नागरिकों को लौटने में जल्दबाजी न करने की चेतावनी दी है।

यूक्रेनी सेना (Ukrainian) को खेरसान शहर के आसपास बारूदी सुरंगों का जाल बिछा होने की आशंका है। वैसे सूचनाएं आ रही हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक  (Russia Army) मौजूद हैं।

वीडियो यूक्रेन के सरकारी टेलीविजन पर दिखाई दिया

यूक्रेन के सेना (Ukrainian army)  प्रमुख वैलेरी जालुझनी ने कहा है कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि खेरसान से रूसी सैनिक निकल गए हैं।

बावजूद इसके यूक्रेनी सेना बुधवार को सात किलोमीटर आगे बढ़ी है और उसने दर्जन भर गांवों व अन्य ठिकानों को आजाद कराया है।

यूक्रेनी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके सैनिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं, खेरसान में दाखिल होने के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

वैसे Ukrainian army अब खेरसान शहर से 55 किलोमीटर दूर है। वहां के एक गांव में यूक्रेनी सैनिकों के पहुंचने और वहां पर ग्रामीणों के साथ यूक्रेनी झंडा (Ukrainian Flag) फहराने का वीडियो यूक्रेन के सरकारी टेलीविजन (Ukrainian State Television) पर दिखाई दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker