दुमका: अज्ञात अपराधियों ने सरैयाहाट निवासी सुनील कुमार दास की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अपराधियों ने शुक्रवार सुबह अंजाम दिया।
गंभीर अवस्था में तालझारी थाना पुलिस जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अपराधी बिहार के रजौन से लाकर गोली मारा, चाकू से हमला कर गंभीर कर छोड़ भाग गए। उसे गंभीर अवस्था में जरमुंडी अस्पताल भेजा गया। जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।