जासूसी के मामले में Apple की एडवाइजरी को केंद्रीय मंत्री ने बताया चिंताजनक, साथ ही…

0
7
Advertisement

Apple’s Advisory in 150 Countries: कई नेताओं ने उनका फ़ोन हैक करने की कोशिश (Phone Hack Attempt) को लेकर शिकायत की है।

इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) समेट कई विपक्षी पार्टियों के सांसद शामिल है।

इस पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि सरकार इस मुद्दे को लेकर चिंतित है और वह इसकी तह तक जाएगी।

साथ ही विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश में कुछ आलोचक हैं। ये लोग देश का विकास नहीं देख सकते हैं। देश में क्योंकि जब उनका परिवार सत्ता में था, तो वे केवल अपने बारे में सोचते थे। Apple ने 150 देशों में यह सलाह जारी की है।

जासूसी के मामले में Apple की एडवाइजरी को केंद्रीय मंत्री ने बताया चिंताजनक, साथ ही… - Union Minister called Apple's advisory in the matter of espionage as worrying, and also…

अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा…

अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, “Apple की ओर से कुछ लोगों को एक अलर्ट आया है, उसके बारे में मैं साफतौर पर कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर है।

हम इस मुद्दे के तह तक हम जाएंगे। इस मामले में हमने जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। जांच करके हम इस मामले की जड़ तक जाएंगे।”

जासूसी के मामले में Apple की एडवाइजरी को केंद्रीय मंत्री ने बताया चिंताजनक, साथ ही… - Union Minister called Apple's advisory in the matter of espionage as worrying, and also…

“मैं आपके सामने एक और विषय रखना चाहूंगा”

विपक्ष में निशाना साधते हुए केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (Central Communications, Electronics and Information Technology) मंत्री ने कहा, “मैं आपके सामने एक और विषय रखना चाहूंगा। इस देश में हमारे कुछ आलोचक हैं जिनकी आलोचना करने की आदत हो गई है।

इनका ये हाल है कि जब नींद खुले, तक सरकार की आलोचना करो। ये लोग देश की उन्नति को पचा नहीं सकते…क्‍योंकि जब ये लोग सत्‍ता में थे, तब इन्‍होंने सिर्फ अपने बारे में सोचा। सिर्फ ये सोचा कि अपना पेट कैसे भरे…अपना पोषण कैसे हो? देश के बारे में इन लोगों को कोई लेनादेना नहीं था।”

150 देशों में ये सूचना जारी की

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने ने बताया कि Apple ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है। Apple के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान के आधार पर ये अलर्ट लोगों को भेजा है।

ये वेग है और आप सब जानते हैं कि Apple इस बात का दावा करता है कि उसके फोन कोई हैक नहीं कर सकता है। वहीं, कुछ समय पहले Apple ने अपना पक्ष रख दिया है कि आखिर क्‍यों अलर्ट लोगों तक पहुंचे हैं। इसलिए विपक्ष जो आरोप लगाने की कोशिश कर रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है।

जासूसी के मामले में Apple की एडवाइजरी को केंद्रीय मंत्री ने बताया चिंताजनक, साथ ही… - Union Minister called Apple's advisory in the matter of espionage as worrying, and also…

एप्‍पल की सफाई, सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट पर

Apple की ओर से जारी बयान में कहा गया, “Apple ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है। हम किसी विशेष राज्य प्रायोजित हैकर की बात नहीं कर सकते।

ये संभव है कि Apple  की कुछ सूचनाएं झूठी चेतावनी हो सकती हैं। ऐसी सूचनाएं जारी करने की वजह बताने में हम असमर्थ हैं। वजह बताने से भविष्य में हैकर्स (Hackers) को बचने में मदद मिल सकती है।

‘ध्‍यान आकर्षण’ करने की राजनीति

विपक्षी पार्टियों के नेता सिर्फ ‘ध्‍यान आकर्षण’ करने की राजनीति पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्‍व में इस समय भारत जिस तरह पूरे विश्‍व में अपना कद बढ़ा रहा है, ये लोग इसकी राह में परेशानियों खड़ी करने का काम कर रहे हैं। भारत की वैश्विक स्‍तर पर बढ़ती प्रतिष्‍ठा की ओर से लोगों का ध्‍यान भटकाने की कोशिश कुछ नेताओं द्वारा की जा रही है।