भारत

यहां उपद्रव वाले कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, हल्द्वानी में हिंसा भड़काने के बाद…

Haldwani curfew : उत्तराखंड के हल्द्वानी में उपद्रव वाले कई थाना क्षेत्रों से शनिवार को कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन बनभूलपुरा में curfew जारी है। प्रशासन ने फिलहाल स्थिति सामान्य होने का दावा किया है।

गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हिंसा और उपद्रव शुरू कर दिए थे।

पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। अब Police इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। नैनीताल के SSP PN मीना ने ANI को बताया, “कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।”

यहां उपद्रव वाले कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, हल्द्वानी में हिंसा भड़काने के बाद… Curfew lifted from many police station areas where there was disturbance, after inciting violence in Haldwani…

इस बीच उत्तराखंड के ADG लॉ एंड ऑर्डर AP अंशुमान का कहना है, “हल्द्वानी में स्थिति सामान्य है, curfew हटा लिया गया है। बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी है। 3 FIR दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है…CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

5 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।” ADG लॉ एंड ऑर्डर AP अंशुमान Haldwani में कैंप कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, “शहर के बाहरी इलाके में दुकानें शनिवार को खुलीं लेकिन स्कूल बंद हैं। प्रभावित क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।” ADG लॉ एंड ऑर्डर AP अंशुमान घटना के बाद से हलद्वानी में ही कैंप कर रहे हैं।

यहां उपद्रव वाले कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, हल्द्वानी में हिंसा भड़काने के बाद… Curfew lifted from many police station areas where there was disturbance, after inciting violence in Haldwani…

पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की हिंसा में छह दंगाई मारे गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने नगरपालिका कर्मचारियों और पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके, जिससे कई पुलिस कर्मियों को पुलिस स्टेशन में शरण लेनी पड़ी, जिसके बाद भीड़ ने आग लगा दी।

घटना में 60 से अधिक लोग घायल हो गए। एक पत्रकार समेत सात लोगों का शुक्रवार को तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यहां उपद्रव वाले कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, हल्द्वानी में हिंसा भड़काने के बाद… Curfew lifted from many police station areas where there was disturbance, after inciting violence in Haldwani…

इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Social Media प्लेटफॉर्म पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। ADG ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में अब भी कर्फ्यू जारी है।

वहां के लोगों को समय-समय पर जरूरी चीजें खरीदने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम तक ट्रेनों की आवाजाही भी फिर से शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि कहीं से किसी ताजा अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker