भारत

जुलाई में शुरू होगा छोटी दूरी की वंदे मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल रन, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का…

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों (Vande Bharat Sleeper Train) का ट्रायल अगले महीने से शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें 100-250 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

Vande Bharat Metro Trial : इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने यह तय किया है कि छोटी दूरी की वदे मेट्रो ट्रेनों (Vande Metro Train) का ट्रायल रन जुलाई (July) महीने से शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों (Vande Bharat Sleeper Train) का ट्रायल अगले महीने से शुरू हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें 100-250 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

अगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की बात करें तो ये 1,000 किमी की दूरी को कवर करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें करीब 124 शहरों तक फर्राटा भरेंगी। इ

से लेकर कुछ रूट्स की पहचान कर ली गई है इनमें लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवारी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई शामिल हैं।

अगले 3-4 वर्षो में मुंबई लोकल ट्रेन की जगह वंदे भारत मेट्रो

Mumbai की लोकल ट्रेनों (Local Trains) को अगले 3-4 साल के भीतर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन से बदल दिया जाएगा।

इससे मुंबई के रेगुलर यात्रियों को मेट्रो की तर्ज पर वातानुकूलित और स्वचालित गेट वाली सुरक्षित सेवा मिलेगी।

रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कपूरथला स्थिति रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory) में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का पहला रैक करीब-करीब तैयार है और अगले महीने परीक्षण के लिए बाहर आएगा।

वंदे भारत मेट्रो के 50 रैक बनने के बाद 400 और रैक के निर्माण का ऑर्डर दिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker