झारखंड

विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत

BJP का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा और विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahato) द्वारा चुनाव प्रचार पर आपति जताई।

Ranchi Election Commission: BJP का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा और विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahato) द्वारा चुनाव प्रचार पर आपति जताई।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को ज्ञापन भी सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र (Gandeya Assembly Constituency) उप चुनाव को लेकर जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद का मखौल उड़ा रहे हैं वो विधि सम्मत नहीं है।

संसदीय परंपराएं एवं प्रक्रिया के पहले भाग के अध्याय IX के दूसरे पारा में स्पष्ट विवरण है विधानसभा अध्यक्ष किसी Party के सदस्य नहीं होते है एवं विधानसभा अध्यक्ष चुनाव प्रचार नहीं कर सकते।

प्रतिनिधिमंडल ने एक वीडियो भी अध्यक्ष का जमा किया, जिसमें Ravindra Nath Mahato कह रहे हैं कि वो भी दल के हैं और दल के लिए प्रचार का सकते हैं।

प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार गुप्ता और बिपिन कुमार शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker