वीर नारी पूर्व सैनिक एवं वेटरन इंडिया झारखंड के प्रदेश अध्‍यक्ष ने राज्‍यपाल से की मुलाकात

nidhi@newsaroma.com

राँची: वीर नारी पूर्व सैनिक एवं वेटरन इंडिया झारखंड के प्रदेश अध्‍यक्ष ने पूर्व सैनिकों को होने वाली समस्‍याओं से संबंधित मांगों को लेकर राज्‍यपाल से मुलाकात किया।

झारखंड के राज्‍यपाल रमेश बैस ने उन सभी के सारी समस्‍याओं को सुना एवं उसको जल्‍द से जल्‍द समाधान करने का आदेश संबंधित विभागों को दिया। इस राज्‍य सरकार में पूर्व सैनिक को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण के साथ- साथ उनके आश्रितों को झारखंड सरकार के द्वारा उन्‍हें नौकरी दिए जाने का आश्वाशन दिया।

सैनिकों के साथ आए दिन हो रहे बाजारों में अराजकता और भ्रष्‍टाचार को लेकर बातें पर भी जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई करने का भी आश्वाशन दिया गया। पूर्व सैनिकों के द्वारा अलग से एक कैंटीन की भी मांग की गयी हैं। इतना ही नहीं बहुत सारी सुविधाओं के बारे में बात की गयी जो कि सरकार के द्वारा दी जाती है परंतु पूर्व सैनिकों उसका उपभोग नहीं कर पाते हैं। राज्‍यपाल के द्वारा सभी मांगों का जल्‍द समाधान करने का आश्रासन दिया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान दिवस के अवसर पर JCI रांची ने मनाई गणगौर उत्सव, ‘राजस्थान’ में तब्दील हुआ संगम गार्डन 

x