Mahisagar River Accident: गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया, जिसके चलते 10 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में पांच वाहन नदी में समा गए, जिनमें दो ट्रक पूरी तरह डूब गए और एक टैंकर आधा लटक गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और तत्काल बचाव कार्य शुरू किए गए।
मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही, उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
1985 का पुल, जर्जर हालत थी वजह
1981 में बनकर 1985 में शुरू हुआ यह पुल समय के साथ जर्जर हो चुका था। स्थानीय विधायक चैतन्य सिंह झाला ने पहले ही इसकी खराब हालत को लेकर चेतावनी दी थी और नए पुल की मांग की थी। बावजूद इसके, वाहनों की आवाजाही जारी रही। सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने बताया, “गंभीरा पुल की क्षतिग्रस्त संरचना इस हादसे का कारण बनी। विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए पहुंच चुकी है।”
नए पुल के लिए मिली मंजूरी
सरकार ने अब 212 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसका सर्वेक्षण भी पूरा हो चुका है। हादसे के बाद अधिकारियों ने नदी से वाहनों और शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।
पुरानी संरचनाओं पर फिर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर गुजरात की पुरानी और कमजोर अधोसंरचनाओं पर सवाल खड़े करता है। अगर समय रहते पुल की मरम्मत या आवाजाही रोकी जाती, तो शायद यह त्रासदी टल सकती थी। अब सबकी नजर जांच रिपोर्ट और दोषियों पर कार्रवाई पर टिकी है।