रांची : निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच में एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रांची के अशोक नगर में एक मकान एसएन त्रिवेदी के नाम पर खरीदा गया था। एसएन त्रिवेदी रिटायर्ड IFS अफसर हैं और विनय चौबे के ससुर भी हैं। जांच एजेंसियों को इस खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच जारी है ।
जमीन खरीद की शुरुआत का मामला
जांच में सामने आया है कि यह जमीन NRI अमिताभ नारायण से खरीदी गई थी। खरीद की तारीख 28 जुलाई 2021 बताई गई है। दस्तावेज के अनुसार, जमीन का क्षेत्रफल करीब 20 डिसमिल है और सेल डीड का नंबर 4932 है। अमिताभ नारायण फिलहाल अमेरिका में रहते हैं और उनके पिता का नाम स्वर्गीय पांडेय सुरेंद्र नारायण था
NRI विक्रेता से सौदे की पुष्टि
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि इस जमीन के बदले लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। यह रकम सीधे विनय चौबे और उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता के बैंक खातों से दी गई। इस संबंध में आगे की जांच भी जारी है और एजेंसियां पैसों के स्रोत की जानकारी जुटा रही हैं।
विदेश यात्राओं पर भी जांच तेज
विनय चौबे और उनके परिवार की विदेश यात्राओं की भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में परिवार ने इटली की यात्रा की थी। इसके अलावा, नियमित अंतराल पर विदेश जाने के कई रिकॉर्ड मिले हैं।
— समय-समय पर विदेश यात्राओं का खुलासा
जांच में यह भी सामने आया है कि एक बार चौबे के परिवार ने दुबई की यात्रा के लिए टिकट खरीदे, लेकिन बाद में उसे रद्द करा कर पैसे वापस ले लिए। इन सभी यात्राओं और टिकट भुगतान की जानकारी के लिए ट्रैवल एजेंसियों को जानकारी भेजी गई है।




