Homeझारखंडसुपर लग्जरी AC ट्रेन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने हैं तो हो...

सुपर लग्जरी AC ट्रेन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने हैं तो हो जाएं तैयार, इस तारीख से…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Visit Jyotirlinga by Super Luxury AC Train: रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रा के लिए उन्हें नई-नई जगहों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे सदा तत्पर रहता है।

IRCTC की रामायण सर्किट यात्रा (Ramayan Circuit Tour) की सफलता के बाद 28 जून से देव दर्शन यात्रा के लिए सुपर लग्जरी AC ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Luxury Train में एसी-1 के कुपे व केबिन के साथ एसी-2 और एसी-3 श्रेणी के कोच होंगे। ट्रे में Onboard Restaurant होगा। AC-1 व AC-2 के तीर्थ यात्री रेस्त्रां में बैठकर नश्ता, खाना, सुबह-शाम चाय-काफी का लुफ्त उठा सकेंगे।

जबकि एसी-3 के शिवभक्तों को उनकी बर्थ पर खाना, चाय, नाश्ता आदि दिया जाएगा। भारतीय रेल वाराणसी स्थिति बाबा विश्वनाथ, काशी कॉरिडोर और गंगा आरती के दर्शन के लिए अगले माह से सुपर लग्जरी ट्रेन चलाने जा रही है।

रेलवे देव दर्शन यात्रा में बद्रीनाथ, जोशीमठ, सहित देश के कई Jyotirlinga मंदिरों के दर्शन कराएगी। सुपर लग्जरी ट्रेन में रेस्त्रां महादेव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। जहां शुद्ध व ताजा शकाहारी नश्ता, भोजन मिलेगा। सभी भक्तों का बीमा और ट्रेन में ऑनबोर्ड सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा।

IRCTC ने रामायण सर्किट यात्रा की सफलता के बाद बनाई है नई योजना

IRCTC के प्रवक्ता ने बताया कि E-TICKET के PNR में छह यात्री में से किसी एक यात्री की बर्थ कन्फर्म है और शेष पांच की वेटिंग टिकट होने के बावजूद सभी यात्रियों को रेल यात्री वैकिल्पक बीमा कवर दिया जाता है। नियमत: PNR में एक यात्री के Confirmed Ticket पर शेष यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए वैध हैं।

यदि PNR में एक भी यात्री का टिकट कन्फर्म नहीं है तो रेलवे सिस्टम स्वत: टिकट रद कर देता है और पैसे उनके बैंक खाते में आ जाता है। जिससे उक्त पीएनआर पर यात्रा नहीं की जा सकती है। इसी प्रकार पांच साल से कम उम्र के बच्चे व आधी टिकट पर सफर करने वाले बच्चों को बीमा कवर दिया जाता है।

17 दिन की यात्रा

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि देव दर्शन ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से सफर शुरू करेगी। ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर से तीर्थ यात्री सवार हो सकेंगे और राजकोट, पालनपुर, अजमेर, रेवाणी से उतर सकेंगे।

ट्रेन दिल्ली से जोशीमठ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश, वाराणसी, कांचीपुरम, रामेश्वरम, पुणे, नासिक, द्वारकाधीश से होते हुए दिल्ली में आकर समाप्त होगी। 17 दिन की यात्रा में जोशीमठ, ऋषिकेश, काचीपुरम, रामेश्वरम, पूणे द्वारकाधीश, वाराणसी, नासिक में एक से दो रात का डीलक्स श्रेणी होटल में ठहराव होगा व ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे।

सुपर लग्जरी ट्रेन के AC-1 का किराया 1,55,740 से 1,80,440 लाख रुपये, SC-2 का 1,44,325 से 1,67,725 लाख रुपये व एसी-3 का 83,970 से 95,520 हजार रुपये होगा।

ट्रेन के प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे। सभी कोचों में इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और CCTV कैमरे की सुविधा होगी। वाकई यह रेल यात्रियों के लिए सुपर सुविधाएं हैं।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...