टेक्नोलॉजी

गज़ब के फिचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, जानिए Vivo T3 5G से कितना है अलग

भारत में Vivo के फोन को काफी पसंद किया जाता है। खास कर इसके कैमरे के ऊपर लोग फिदा है। वहीं आपको बता दें कि Vivo T3x 5G भारत में 13,499 रुपए की कीमत में Launch हो गया है और यह Vivo T3 से काफी अलग है।

Vivo T3x 5G Launched: भारत में Vivo के फोन को काफी पसंद किया जाता है। खास कर इसके कैमरे के ऊपर लोग फिदा है। वहीं आपको बता दें कि Vivo T3x 5G भारत में 13,499 रुपए की कीमत में Launch हो गया है और यह Vivo T3 से काफी अलग है।

T3x मॉडल T3 सीरीज का एक किफायती Variant है जिसे एक 6000mAh बैटरी, Snapdragon 6 Gen 1 Processor और अन्य के साथ पेश किया गया है।

डिजाइन बिल्कुल अलग

गज़ब के फिचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, जानिए Vivo T3 5G से कितना है अलग Vivo T3x 5G Launched Vivo phones are very much liked in India. People are especially crazy about its camera. Let us tell you that Vivo T3x 5G has been launched in India at a price of Rs 13,499 and it is quite different from Vivo T3.

T3x हैंडसेट एक Plastic Body के साथ आता है, जबकि T3 मॉडल में Plastic Body तो है लेकिन इसका Cosmic Blue Variant Eco Leather Back के साथ आता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस के Camera Modulation पूरी तरह अलग हैं।

जहाँ एक ओर T3x एक सरक्युलर Camera Modulation के साथ आता है, तो वहीं T3 में एक Rectangular Camera Module दिया गया है। T3x मॉडल साइज़ में T3 से थोड़ा बड़ा है। इसके अलावा यह T3 की तुलना में थोड़ा भारी भी है।

डिस्प्ले

गज़ब के फिचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, जानिए Vivo T3 5G से कितना है अलग Vivo T3x 5G Launched Vivo phones are very much liked in India. People are especially crazy about its camera. Let us tell you that Vivo T3x 5G has been launched in India at a price of Rs 13,499 and it is quite different from Vivo T3.

लेटेस्ट Vivo T3x एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में 1000 Nits की Peak Brightness भी मिलती है।

वहीं दूसरी ओर Vivo T3 एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और यह भी 120Hz रिफ्रेश और 1800 Nits पीक Brightness को सपोर्ट करती है।

बैटरी बैटल

गज़ब के फिचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, जानिए Vivo T3 5G से कितना है अलग Vivo T3x 5G Launched Vivo phones are very much liked in India. People are especially crazy about its camera. Let us tell you that Vivo T3x 5G has been launched in India at a price of Rs 13,499 and it is quite different from Vivo T3.

दोनों स्मार्टफोंस में 44W Fast Charging Support मिलता है। हालांकि, Vivo T3 में 6000mAh की एक बड़ी बैटरी है और T3 एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

कैमरा में अंतर

गज़ब के फिचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, जानिए Vivo T3 5G से कितना है अलग Vivo T3x 5G Launched Vivo phones are very much liked in India. People are especially crazy about its camera. Let us tell you that Vivo T3x 5G has been launched in India at a price of Rs 13,499 and it is quite different from Vivo T3.

अब आते हैं कैमरा पर, तो दोनों हैंडसेट्स में एक 50MP Primary Lens और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। लेकिन T3 के पास OIS सपोर्ट के साथ 1/1.95-इंच Primary Sensor है, जो कि T3x में नहीं है।

इसके बाद सेल्फी के लिए आपको T3x में 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है और T3 में 16MP का कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर्स

गज़ब के फिचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, जानिए Vivo T3 5G से कितना है अलग Vivo T3x 5G Launched Vivo phones are very much liked in India. People are especially crazy about its camera. Let us tell you that Vivo T3x 5G has been launched in India at a price of Rs 13,499 and it is quite different from Vivo T3.

जहाँ तक बात है Performance की तो T3x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, इसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

इसकी तुलना में Vivo T3 के साथ आपको एक MediaTek Dimensity 7200 Chipset मिलता है जिसे 8GB तक रैम और 256GB Internal Storage का साथ दिया गया है।

हालांकि, दोनों डिवाइसेज़ में Operating System बिल्कुल एक जैसा है। इनमें आपको फनटच 14 OS मिलता है जो कि एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker