Vivo X200 FE launch: Vivo ने अपने ऑफिशियल X हैंडल (@Vivo_India) पर टीजर वीडियो शेयर कर कंफर्म किया है कि Vivo X200 FE स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। यह फोन Vivo X200 सीरीज का नया सदस्य होगा, जिसमें पहले ही Vivo X200, X200 Pro और X200 Ultra लॉन्च हो चुके हैं।
कंपनी ने भारत से पहले इस फोन को ताइवान, मलेशिया और थाईलैंड जैसे ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया है। हालांकि, भारत में लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसे “Coming Soon” टैग के साथ टीज किया जा रहा है।
Vivo X200 FE के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.31-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ।
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट (कुछ रिपोर्ट्स में Dimensity 9400e की भी संभावना)।
रैम और स्टोरेज: 12GB/256GB और 16GB/512GB वेरिएंट।
कैमरा: Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप – 50MP IMX921 प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम), और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर। सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा।
बैटरी: 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित Funtouch OS 15, 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट।
अन्य फीचर्स: IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर, Wi-Fi 6, और 5G सपोर्ट।
क्या है खास?
Vivo X200 FE को कंपनी ने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ पेश किया है। यह फोन संभवतः Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन है, जो चीन में लॉन्च हो चुका है। टीजर वीडियो में फोन के प्रीमियम डिज़ाइन और Zeiss ऑप्टिक्स की झलक दिखाई गई है। भारत में यह फोन ग्रे और येलो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है।
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X200 FE की भारत में कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है, जो इसे OnePlus 13s, iQOO 13 और Realme GT 7 Pro जैसे फोन्स के साथ प्रतिस्पर्धी बनाता है। लीक के मुताबिक, यह फोन 14 से 19 जुलाई के बीच भारत में लॉन्च हो सकता है।


