बिजनेस

घर बैठे बनेगा Voter ID Card, Follow करें ये स्टेप्स

Voter ID Card : Internet की दुनिया में बहुत सारे काम आसान हो गए हैं। घर बैठे लोग राशन कार्ड, आवासीय, या फिर कोई बैंक के काम हो सभी आसानी से हो जाता है।
इसी तरह आप घर बैठे Voter ID Card भी बना सकते हैं। इसके लिए अब सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
Voter ID card will be made sitting at home, follow these steps

आइए जानते हैं पूरा Process ऑनलाइन आवेदन

Election Commission की वेबसाइट का इस्तेमाल करते आप कुछ आसान स्टेप्स से ही घर बैठे Voter ID Card अपने घर पर मंगवा पाएंगे। यदि आप चाहते हैं तो ये सिर्फ 10 दिन में आपको मिलने वाला है, तो चलाइए जानते हैं क्या है इसका Process
Voter ID card will be made sitting at home, follow these steps

ये स्टेप्स करें फॉलो

  • सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना पड़ जाता है।
  • अब होमपेज पर National Voters Services Portal पर पांएगे।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर ना पड़ेगा।
  • यहां Form-6 डाउनलोड कर जानकारियां इसमें भरें फिर Submit पर पाएंगे।
  • अब आपकी ई-मेल आईडी पर एक लिंक प्राप्त होने वाली है।
  • इस लिंक के जरिए आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।
  • अब हफ्ते भर में आपका वोटर आईडी आपके घर भेज दिया जाने वाला है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker