लाइफस्टाइल

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि

Watermelon Face Gel : तेज धूप (Hot Sun) की वजह से गर्मी में त्वचा (Skin) झुलस सी जाने लगी है। झुलसी हुई त्वचा न सिर्फ बेजान (Lifeless) दिखती है, बल्कि Dry भी हो जाती है।

यही कारण है कि गर्मी में शरीर को Hydrated रखने के साथ-साथ, स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। समर स्किन केयर (Summer Skin Care) में लोग कई तरह की सनस्क्रीम, लोशन और ब्यूटी प्रोडक्ट (Suncream, Lotion and Beauty Products) का इस्तेमाल करते हैं।

बाजार (Bazaar) में मिलने वाले ये स्किन केयर प्रोडक्ट बाहर से देखने में सुंदर तो लगते हैं, लेकिन अंदर की जेब ढीली कर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है चेहरे के लिए कुछ नैचुरल ट्राई (Natural Try) किया जाए।

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि- Want to get pink glow in summer, then adopt watermelon face gel, know what is the method of preparation

तरबूज का जेल ट्राई कर सकते

गर्मी के मौसम में आप भी स्किन के लिए कुछ नैचुरल खोज रहे हैं, तो तरबूज का जेल (Watermelon Gel) ट्राई कर सकते हैं। तरबूज का जेल स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ Pimples और Acne से भी छुटकारा दिलाता है।

खास बात यह है कि इसे आप 100 % नैचुरल तरीके से घर पर ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे तरबूज का फेस जेल बनाने का तरीका और चेहरे पर तरबूज का फेस जेल लगाने के फायदों के बारे में।

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि- Want to get pink glow in summer, then adopt watermelon face gel, know what is the method of preparation

जेल कैसे बनाएं?

वैसे तो आज बाजार (Bazaar) में कई कंपनियों के तरबूज के फेस जेल मौजूद हैं, लेकिन कई बार इस तरह के प्रोडक्ट (Product) में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।

कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके आप तरबूज का फेस जेल घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि- Want to get pink glow in summer, then adopt watermelon face gel, know what is the method of preparation

सामग्री की लिस्ट

तरबूज (Water Melon) – 2 से 4 स्लाइज

खीरा – 1 बड़ा पीस

Vitamin E capsule – 1 पीस

एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि- Want to get pink glow in summer, then adopt watermelon face gel, know what is the method of preparation

बनाने का तरीका

सबसे पहले ब्लेंडर की मदद से तरबूज और खीरे (Watermelon and Cucumbers) का जूस निकाल लें।

अगर आप फ्रेश एलोवेरा (Fresh Aloe Vera) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसका भी जेल निकालें।

अब बड़ी कटोरी या बाउल लें और इसमें तरबूज का जूस और एलोवेरा जेल (Watermelon Juice and Aloe Vera Gel) डालें।

अब इस मिश्रण में Vitamin E Capsule का जेल निकालकर अच्छे से मिलाएं।

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि- Want to get pink glow in summer, then adopt watermelon face gel, know what is the method of preparation

जब ये तीनों चीजें सही तरीके से मिल जाएं, तो इसमें खीरे का जूस डालें।

इसे 1 से 2 घंटों के लिए फ्रीजर में स्टोर करके रखें।

चेहरे (Face) पर इस्तेमाल करने के लिए आपका तरबूज का फेस जेल तैयार हो चुका है।

आप रात को सोने से पहले चेहरे पर तरबूज का जेल लगाएं और सुबह पानी से धो लें।

गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस जेल का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

गर्मियों में पाना चाहते हैं गुलाबी निखार, तो अपनाएं तरबूज का फेस जेल, जाने क्या है बनाने की विधि- Want to get pink glow in summer, then adopt watermelon face gel, know what is the method of preparation

जेल के फायदे

इस फेस जेल में Lycopene नाम का एंटीऑक्सीडेंट (AntiOxydant) होता है। यह गर्मी में होने वाले पिंपल्स और एक्ने को ठीक करने में मदद करता है।

यह जेल त्वचा पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करके स्किन पोर्स का साइज कम करता है, जिससे स्किन यंग नजर आती है। धूप, धूल और मिट्टी के कारण होने वाली डेड स्किन को हटाने में भी तरबूज का फेस जेल काफी फायदेमंद होता है।

धूप और हीट वेव के कारण जिन लोगों की Skin पर टैनिंग हो जाती है। यह जेल उनके के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। तरबूज के जेल में Vitamin C होता है, जो त्वचा की रंगत को भी निखारने में मदद करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker