CDS Anil Chauhan : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध केवल बयानबाजी से नहीं जीते जाते। इसके लिए साफ लक्ष्य, मजबूत योजना और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई जरूरी होती है।
वे तेलंगाना के हैदराबाद में डुंडीगल स्थित एयर फोर्स अकादमी (AFA) में आयोजित संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर CDS कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर भी थे।
एयर फोर्स अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड आयोजित
इस समारोह में जनरल अनिल चौहान ने 216वें कोर्स के स्नातक फ्लाइट कैडेटों (Graduate Flight Cadets) को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया।
दीक्षांत समारोह में कुल 244 फ्लाइट कैडेट शामिल हुए, जिनमें 215 पुरुष और 29 महिला कैडेट थे। इससे पहले CDS का स्वागत एयर मार्शल तेजिंदर सिंह, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ट्रेनिंग कमांड और एयर मार्शल पी.के. वोहरा, कमांडेंट, AFA ने किया।
अपने भाषण में CDS ने कहा कि किसी भी देश की ताकत केवल शब्दों, दावों या प्रतीकों से साबित नहीं होती। अनुशासन, ठोस योजना और निर्णायक अमल ही किसी देश की असली सैन्य क्षमता को दिखाते हैं।
झूठे दावों पर तंज, जमीनी सच्चाई पर जोर
जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना हाल की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक देश ने सोशल मीडिया पर झूठे जीत के दावे किए, जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और थी।
नए अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह
नव-नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए CDS ने कहा कि आप ऐसे समय में सेवा में आ रहे हैं, जब ऑपरेशन सिंदूर जारी है। ऐसे में हर समय सतर्क, फुर्तीले और पूरी तरह तैयार रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सैन्य सेवा केवल संकट के समय की नहीं होती, बल्कि निरंतर तैयारी ही सफलता की कुंजी है।
अंत में उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसके मजबूत संस्थानों, लोकतांत्रिक स्थिरता और सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर आधारित है।




