डायन का आरोप लगा डंडे से पीटने के 3 आरोपी धराए, पुलिस ने भेजा जेल

0
17
Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम: 2 दिन पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना के बाऊरी साई गांव में एक महिला सोराय मुली (Sorai Muli) पर डायन का आरोप (Witch Accusation) लगाकर डंडे से पीटा गया था।

वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।

आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया

घटना के बाद कराईकेला थाना (Karaikela Police Station) में पीड़िता सोहराय मुदी ने दिलीप मुदी, प्रकाश मुदी एवं लव महतो के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर तीनों को अरेस्ट कर चाईबासा जेल भेज दिया।