बिजनेस

मार्च में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.53 फीसदी पर पहुंचा

देश में सब्जियों, आलू, प्याज और कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में इजाफे के कारण मार्च में थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation Rate) मामूली बढ़कर 0.53 फीसदी पर पहुंच गई है।

Wholesale Inflation Increased: देश में सब्जियों, आलू, प्याज और कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में इजाफे के कारण मार्च में थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation Rate) मामूली बढ़कर 0.53 फीसदी पर पहुंच गई है। इसी साल फरवरी में यह दर 0.20 फीसदी रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित थोक महंगाई दर सालाना आधार पर मार्च, 2024 में 0.53 फीसदी रही। इससे पिछले महीने फरवरी में यह 0.20 फीसदी रही थी।

दरअसल, WPI आधारित थोक महंगाई दर अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। हालांकि, नवंबर, 2023 में यह 0.26 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 5.02 फीसदी के स्तर पर थी।

मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक आलू की महंगाई मार्च, 2023 में 25.59 फीसदी थी, जो मार्च, 2024 में 52.96 फीसदी रही है। इसी तरह प्याज की महंगाई 56.99 फीसदी रही है, जो मार्च, 2023 में शून्य से नीचे 36.83 फीसदी थी।

आंकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से मार्च में कच्चे पेट्रोलियम खंड (Crude Petroleum Segment) में महंगाई 10.26 फीसदी बढ़ गई है। हालांकि, ईंधन और बिजली की महंगाई मार्च में शून्य से 0.77 फीसदी घटी है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से पिछले हफ्ते जारी CPI पर आधारित खुदरा महंगाई दर खाद्य पदार्थों (Food Items) की कीमतों में गिरावट के कारण घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.85 फीसदी पर आ गई है लेकिन खाद्य पदार्थों की महंगाई मार्च में 8.52 फीसदी रही, जो फरवरी में 8.66 फीसदी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker