झारखंड

झारखंड : खदान में काम कर रहे थे मजदूर, अचानक हुआ ब्लास्ट, दो घायल

न्यूज़ अरोमा कोडरमा: जिले में कई पत्थर खदान सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहे है। पत्थर खदानों में सुरक्षा के मानकों का कोई ख्याल रखे बिना पत्थर निकाले जा रहे है।

अवैध रूप से पत्थर खदान संचालित करने वालों को ना खनन विभाग का डर है, ना प्रशासन का।

यहां भी पढ़ें : बोकारो में 22 लोगों पर चोरी से बिजली जलाने की प्राथमिकी दर्ज

कोडरमा में लगातार खदानों में काम करने वाले मजदूरों की मौत हो रही है, इसके बाबजूद प्रशासन लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। गुरुवार को जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पचगावां स्थित अजय मेहता की खदान मे अचानक बिस्फोट होने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में किया गया है। बताया जाता है कि दोनों मजदूर खदान में काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से गुल्ला टोपी ब्लास्ट हो गया।

घटना दिन के करीब 11 बजे की बताई जा रही है। घायल मजदूरों की पहचान इतवारी साहू और ललन रजक के रूप में हुई है। इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker