ऑटो

Yamaha ने फिर लांच किया धांसू स्पोर्ट्स बाइक लुक वाली Scooter, मिलेंगे कई नए फिचर्स

नई दिल्ली: Yamaha ने नया एडिशन ऐरॉक्स 155 मोटो जीपी स्कूटर लॉन्च (Yamaha Aerox Moto GP Scooter) किया है।

कंपनी ने इसे दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। जिसकी कीमत 1.41 लाख रु (EX-Showroom) रखी गई हैं।

Yamaha Aerox Moto GP Scooter

आइए जानते हैं इस Scooter के खासियत के बारे में…

ऐरॉक्स 155 का दमदार इंजन

इसके इंजन की बात करें तो Yamaha ऐरॉक्स 155 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (Valve Actuation) से लैस 155सीसी का इंजन लगाया गया है।

Yamaha Aerox Moto GP Scooter

ऐरॉक्स 155 की ब्रांडिंग

इस Yamaha Aerox 155 मोटो GP एडिशन की कलर की बात करें तो इसे पूरी तरह से ब्लैक कलर के साथ वाइजर, फ्रंट मडगार्ड,फ्रंट एप्रन, रियर पैनल, साइड पैनल और ‘एक्स’ सेंटर मोटिफ पर Yamaha Moto GP की ब्रांडिंग दी गई हैं।

Yamaha Aerox Moto GP Scooter

ऐरॉक्स 155 के बेहतरीन फीचर्स

इस Scooter में LED टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल लिड (External Fuel Lid) भी लगाया गया है।माइलेज को बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस किया गया है।

Yamaha Aerox Moto GP Scooter

रेड लाइट (Red Light) में थोड़ी देर रुकते ही ये स्कूटर खुद बंद हो जायेगा और जैसे ही इसमें थ्रॉटल दी जाएगी वैसे ही झट से स्टार्ट भी हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker