Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया, टीसी कॉलोनी रोड पर सोमवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 वर्षीय हरिकेश पटेल को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। हरिकेश, जो राधेश्याम प्रसाद का बेटा और कदमा थाना क्षेत्र का निवासी है, को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या है मामला?
सुबह करीब 9:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयूष पांडेय को सूचना मिली कि एक व्यक्ति फार्म एरिया में अवैध हथियार के साथ लोगों को धमका रहा है। SSP के निर्देश पर सिटी SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (DSP) मनोज कुमार ठाकुर और कदमा थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिकेश को टीसी कॉलोनी रोड पर घेरकर हिरासत में लिया।
बरामद हथियार
हरिकेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने हथियार फार्म एरिया के रोड नंबर-18 पर एक खंडहर क्वार्टर के शौचालय में छिपाए थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक झोले से निम्नलिखित हथियार बरामद किए:
एक बिना मैगजीन का जंग लगा देशी ऑटो पिस्टल
- दो खाली मैगजीन
- तीन जिंदा गोलियां
- एक लोहे का देशी कट्टा
- एक अतिरिक्त जिंदा गोली
पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार जर्जर हालत में थे, जिससे संदेह है कि इन्हें लंबे समय से छिपाकर रखा गया था।