लातेहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह सलैया गांव के निकट जंगल में अज्ञात अपराधियों ने चंदन तूरी (26) की पीट पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार चंदन तुरी बालूमाथ का रहने वाला था।

वह 5 दिन पहले अपने ससुराल मुर्गीडीह गांव आया हुआ था। इसी बीच सोमवार की शाम चंदन के ससुराल वालों को सूचना मिली कि चंदन गंभीर रूप से घायल अवस्था में गांव के बाहर पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही चंदन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया। लेकिन इलाज आरंभ होने से पहले ही चंदन की मौत हो गई।

इधर घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।

इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Share This Article